Amid Of World Cup 2019, Pakistani Team Captain Sarfaraz Ahmed believes Team Pakistan needs Miracle to enter Semi Finals. As per the report, Pakistan's Constant poor performances causes Mission Impossible for team to enter Semi finals .
वर्ल्ड कप 2019 के दौरान सरफराज अहमद ने पाकिस्तान को जीत के लिए किसी चमत्कार की जरूरत की बात कही । पाकिस्तानी टीम कप्तान सरफराज का मानना है कि टीम का लक्ष्य जीत हासिल करना था और वो अपने आखिरी मैच में भी जीतना ही पसंद करेगी । ऐसे में सरफराज अहमद को टीम की जीत को लेकर अल्लाह पर भरोसा है ।
#Worldcup2019 #Sarfarazahmed #Semifinalsmiracle